Balasor Train Accident_ आखिर कैसे टकराई 3 Trains Hindi News
By Nicoletti 13 views 1 year ago
ओड़िशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे में अब तक 260 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। तीन ट्रेनों के टकराने की इस भीषण दुर्घटना ने सारे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे पर हर पल नई अपटेड आ रही है लेकिन जो सवाल सबके जेहन में है वो ये है कि आखिर तीन ट्रेनें एक साथ कैसे टकरा गईं। इतनी बड़ी लापरवाही हुई कैसे। रेलवे सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है वो हम आपको बताते हैं।